एलपीएल : गॉले ग्लेडियेटर्स के कप्तान  बने शाहिद अफरीदी
एलपीएल : गॉले ग्लेडियेटर्स के कप्तान बने शाहिद अफरीदी

एलपीएल : गॉले ग्लेडियेटर्स के कप्तान बने शाहिद अफरीदी

कोलंबो, 22 नवंबर (हि.स.)।लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की टीम गॉले ग्लेडियेटर्स ने पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को अपना कप्तान और घरेलू प्रतिभा भानुका राजपक्षे को उपकप्तान नियुक्त किया है। फ्रैंचाइजी ने ट्वीट किया, "गॉले ग्लेडियेटर्स पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को बतौर कप्तान और भानुका राजपक्षे को उपकप्तान नियुक्त किया है।" अफरीदी ने आखिरी बार हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग के प्ले-ऑफ में भाग लिया था। उन्होंने तीन विकेट लिए और मुल्तान सुल्तांस के लिए दो मैचों में 12 रन बनाए। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच, 398 एकदिनी मैच, व 98 टी20 मैच खेले है. जिसमे शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 36.51 की औसत से 1716 रन, 398 एकदिनी मैच में 23.57 की औसत से 8064 रन व 98 टी20 मैच में 18.01 की औसत से 1405 रन बनाये हैं। अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट, एकदिनी में 395 विकेट व 98 टी20 मैच में 6.61 की इकॉनामी के साथ 97 विकेट लिए हैं। वह खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। गॉले ग्लेडियेटर्स की टीम इस प्रकार है:- शाहिद अफरीदी (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद आमिर, दनुष्का गुनाथिलाका, अकिला दानंजया, मिलिंदा सिरिवर्दाना, सरफराज अहमद, आज़म खान, लखन संदकन, शेहान जयसूर्या, अशिता फ़र्नांडो, नुवान फ़ुर्सत मोहम्मद तुषार, मोहम्मद आमिर , भानुका राजपक्षे (उपकप्तान), सहान अर्चचिज और दुविंदु तिलकरत्ने। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in