उम्मीद है कि आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा : अब्दुल समद
उम्मीद है कि आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा : अब्दुल समद

उम्मीद है कि आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा : अब्दुल समद

नई दिल्ली,30 सितंबर (हि.स.)।जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटर अब्दुल समद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पदार्पण किया। अब्दुल आईपीएल 13 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 7 गेंदों पर 12 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एनरिक नॉर्टजे की एक गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में लंबा छक्का भी लगाया। आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में समद राशिद खान से बातचीत करते हुुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अब्दुल समद ने कहा "हां, आईपीएल का पहला मैच खेलकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैंने एनरिक नार्टजे की गेंद पर छक्का भी लगाया जिसने मुझे विश्वास दिया कि मैं आगे मैचों में अच्छा कर सकूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।" उन्होंने आगे कहा "बल्लेबाजी करने आने से पहले टीम मैनेजमेंट ने मुझे खुद को व्यक्त करने और सामान्य रूप से खेलने की सलाह दी थी। मैंने पहले गेंद से ही प्रहार करने का प्रयास किया, मैंने एक दो गेंद गंवाई, लेकिन जो मैंने छक्के लगाया उससे मुझे आत्मविश्वास मिला।" परवेज रसूल और रशिख सलाम के बाद अब्दुल समद जम्मू कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल का कम से कम एक मैच खेला है। समद को इरफ़ान पठान ने एक ट्रायल के जरिए जम्मू एंड कश्मीर राज्य की क्रिकेट टीम के लिए चुना था। इरफान की कोचिंग में ही अब्दुल समद ने अपने क्रिकेट के गुर को निखारा और आईपीएल में जगह बनाने में सफलता हासिल की। अब्दुल समद घरेलू क्रिकेट में 11 टी20 मैचों में 136.36 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बना चुके हैं। समद ने लिस्ट ए क्रिकेट में 8 मैच खेलेते हुए 237 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 125.39 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 592 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.97 का रहा है। इसमें उनके नाम असम के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी भी शामिल है। इस पारी में अब्दुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in