इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दूसरी रैंक हासिल कर मीरजापुर के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान
इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दूसरी रैंक हासिल कर मीरजापुर के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान

इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दूसरी रैंक हासिल कर मीरजापुर के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान

हॉगकांग एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बना स्वर्ण पदक विजेता मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से मंगलवार को जारी की गई विश्व रैकिंग में मीरजापुर के खिलाड़ी विरेन्द्र सिंह मरकाम ने दूसरा स्थान हासिल किया। जो जिला, प्रदेश तथा भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि रही। इस उपलब्धि का श्रेय विरेन्द्र ने अपने कोच कमलापति त्रिपाठी को देते हुए बताया कि यह पावरलिफ्टिंग के कई वर्षों का लगातार अभ्यास का परिणाम है। 2013 से अब तक दर्जनों स्वर्ण पदक तथा 2019 में हॉगकांग में एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 53 किलो जूनियर भार वर्ग में 470 किलो भार उठाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। 2018 में भी विरेन्द्र ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण हासिल किया था। विरेन्द्र की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद रामसकल, ब्रह्मकुमारीज की जिला प्रभारी बिंदु दीदी, रतन रैदानी, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. कृति जायसवाल, निधि सिंह पटेल आदि ने बधाई देते हुए भविष्य में उच्चतम शिखर पर पहुंचने की शुभकामना दी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in