आरसीबी ने अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग किया रिलीज,प्रशंसकों को किया समर्पित
आरसीबी ने अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग किया रिलीज,प्रशंसकों को किया समर्पित

आरसीबी ने अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग किया रिलीज,प्रशंसकों को किया समर्पित

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के शुरू होने से एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है। आरसीबी ने इस एंथम सॉन्ग को अपने दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों को समर्पित किया है और उन्हें टीम का 12वां खिलाड़ी बताया है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एंथम सॉन्ग रिलीज करते हुए लिखा, "आधिकारिक आरसीबी एंथम सॉन्ग यहाँ है! और यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैंस के लिए समर्पित है।" इससे पहले आरसीबी ने अपनी जर्सी लांच की थी जिसे कोविड-19 के हीरोज को समर्पित करने का फैसला किया गया। जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा हुआ था। आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने दुबई में एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में जर्सी को लांच करते हुए कहा,‘‘पहली बार एक टीम के तौर पर हम इस तरह की शानदार मुहिम से जुड़े। यह उन कोरोना हीरोज को समर्पित है जिन्होंने अपनी परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से दूसरों के बारे में सोचा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी ओर से उनके लिये सलाम है। इस जर्सी को पहनना हमारे लिये गर्व की बात है। हम सोच भी नहीं सकते जिन चुनौतियों का उन्होंने सामना किया है। मैने अपनी हाउसिंग सोसायटी में रोजमर्रा के मूल काम करने वालों को पिछले छह सात महीने से कठिन हालात में भी अपना काम पूरी ईमानदारी से करते देखा है जिससे मैने बहुत कुछ सीखा है उनके पास विकल्प था लेकिन वे काम से भागे नहीं।’’ बता दें कि है कि आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in