आईपीएल : केकेआर ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य
आईपीएल : केकेआर ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य

आईपीएल : केकेआर ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य

अबू धाबी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 164 रनों के लक्ष्य रखा है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केकेआर को शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 48 रन की साझेदारी की। छठें ओवर की आखिरी गेंद पर टी नटराजन ने राहुल त्रिपाठी को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। त्रिपाठी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 12वें ओवर में 87 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जब राशिद खान ने उन्हें 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया। इसके ठीक बाद विजय शंकर ने नितीश राणा का विकेट हासिल किया इस बार भी कैच गर्ग ने ही पकड़ा। राणा ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक हक्के की बदौलत 29 रन बनाए। 15वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर टी नटराजन ने आंद्रे रसेल को 9 रन के स्कोर पर विजय शंकर के हाथों कैच करवाया। आखिर में कप्तान इयोन मोर्गन ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद पर 29 रन की तेज पारी खेली। दोनों ने मिलकर 58 रन की साझेदारी कर टीम को 163 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद के लिये टी नटराजन ने दो,विजय शंकर,राशिद खान और बासिल थंपी ने 1-1 विकेट लिया। आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किये गए हैं। कोलकाता ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव वहीं क्रिस ग्रीन की जगह लॉकी फुर्ग्युसन को जगह दी गई है। जबकि हैदराबाद ने खलील अहमद की जगह बासिल थंपी तो शाहबाज नदीम की जगह अब्दुल समद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in