आईपीएल: केकेआर ने पंजाब के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य, गिल और कार्तिक का अर्धशतक
आईपीएल: केकेआर ने पंजाब के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य, गिल और कार्तिक का अर्धशतक

आईपीएल: केकेआर ने पंजाब के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य, गिल और कार्तिक का अर्धशतक

दुबई, 10 अक्टूबर (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने सामने हैं। केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले, केकेआर की ओर से दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला इतना सही नहीं रहा और पिछले मैच में केकेआर के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी तीसरे ओवर में सिर्फ 04 बनाकर वापस लौट गए। त्रिपाठी के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा (2) भी अगले ओवर में रन आउट होकर पविलियन लौट गए। दो झटके लगने के बाद शुभमन गिल और इयोन मोर्गन ने केकेआर की पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने केकेआर को 10वें ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया। 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने मॉर्गन को 24 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। मॉर्गन के आउट होने के बाद कप्तान कार्तिक बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने गिल के साथ मिलकर केकेआर को संभाले रखा। गिल ने एकबार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके भी जड़े। गिल अपना अर्धशतक बनाकर 18वें ओवर में रन आउट होकर पविलियन लौट गए। गिल के बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसल (5) भी कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि, आज का दिन कार्तिक के लिए खास था। कार्तिक ने सिर्फ 29 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। कार्तिक आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक - एक विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in