आईपीएल: आरसीबी ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य
आईपीएल: आरसीबी ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य

आईपीएल: आरसीबी ने हैदराबाद के सामने रखा 164 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि. स.)। आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करने आई आरसीबी की टीम को उनके लिए डेब्यू कर रहे देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शुरुआत दी। पडीक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों पर 56 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उनको दूसरे छोर से आरोन फिंच (29) का भी बखूबी साथ मिला। लेकिन इसके बाद आरसीबी के दोनों ओपनर 10वें और 11वें ओवर में आउट होकर पविलियन लौट गए। आरसीबी को दो झटके लगने के बाद उनके कप्तान विराट कोहली (14) और एबी डिविलियर्स (51*) ने संभाला। विराट 16वें ओवर में आउट होकर वापस लौट गए लेकिन डिविलियर्स ने अंत तक खड़े रहकर अपनी टीम को 160 के पार पहुंचाया। हैदराबाद के लिए टी. नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने एक - एक विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in