अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर  डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली,25 नवंबर (हि.स.)।अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 साल के थे। माराडोना ने अपने मस्तिष्क से रक्त के थक्के को हटाने के लिए इस महीने की शुरुआत में सर्जरी कराई थी। उन्हें दो सप्ताह पहले ब्यूनस आयर्स में अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। माराडोना को सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। उनका पेशेवर फुटबॉल करियर 21 सालों तक चला। माराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। इस टूर्नामेंट में उनका विश्व प्रसिद्ध गोल भी शामिल है, जिसे "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाना जाता है। इसी गोल की मदद से अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। माराडोना बोका जूनियर्स, नपोली और बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेल चुके हैं। दुनिया भर में उनकी बहुत फैन फॉलोइंग रही है। ड्रग्स और शराब की लत के चलते वह कई बार विवादों में भी रह चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in