wtc-win-one-of-career39s-most-memorable-moments-kane-williamson
wtc-win-one-of-career39s-most-memorable-moments-kane-williamson

डब्ल्यूटीसी जीत करियर के सबसे यादगार क्षणों में से एक : केन विलियमसन

साउथेम्प्टन, 25 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की जीत खिलाड़ियों के करियर के सबसे यादगार क्षणों में से एक है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में डब्ल्यूटीसी के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विलियमसन और रॉस टेलर ने क्रमशः 52 और 47 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली थी। विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा,"डब्ल्यूटीसी का खिताब जीतना और जश्न मनाना वास्तव में खास है। हमारे खिलाड़ियों ने खेल को बहुत कुछ दिया है, डब्ल्यूटीसी जीत काफी संतोषजनक है। यह इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बने खिलाड़ियों के करियर के सबसे महान क्षणों में से एक के रूप में प्रतिबिंबित होगी।" गौरतलब है कि भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे, इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहला पारी में 249 रन बनाकर टीम इंडिया पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की शानदार साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड इस मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in