wimbledon-serena-retires-in-first-round-due-to-injury
wimbledon-serena-retires-in-first-round-due-to-injury

विंबलडन : सेरेना चोट के कारण पहले दौर में रिटायर हुई

लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। सेरेना का पहले दौर में बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच से मुकाबला था। दोनों के बीच पहला सेट 3-3 की बराबरी पर था कि तभी सेरेना फिसल गईं और उन्हें सातवें गेम में रिटायर होना पड़ा। सेरेना ने पांचवें गेम में फिजियो की मांग की थी और उन्हें मेडिकल टाइम आउट मिला। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया। सेरेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, पैर में चोट के कारण मैच से हटना दिल दुखाने वाला है। मैं प्रशंसकों और टीम का अभार व्यक्त करती हूं, जो कोर्ट में थे। सासनोविच ने कहा, यहां का माहौल बहुत अच्छा था और मैं सेंटर कोर्ट में पहली बार खेल रही थी। लेकिन मुझे सेरेना के लिए दुख हुआ। वह एक चैंपियन हैं। टेनिस में ऐसा होता है लेकिन मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in