विलियमसन ने की कोहली की तारीफ, कहा-हम भाग्यशाली है जो एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मिला मौका
विलियमसन ने की कोहली की तारीफ, कहा-हम भाग्यशाली है जो एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मिला मौका

विलियमसन ने की कोहली की तारीफ, कहा-हम भाग्यशाली है जो एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मिला मौका

मुंबई, 07 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती के अब तक के सफर को याद करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला। विलियमसन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, ” हम भाग्यशाली हैं जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। कोहली को मैं युवा अवस्था से जानता हूं और उसके बाद मैंने उन्हें क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ते देखा है जो अपने आप में शानदार है।” उन्होंने कहा, ” ये काफी रोमांचक है कि हम काफी लंबे वक्त से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किए हैं। खेल और मैदान पर जो हमारा बर्ताव है और थोड़ा अलग है, लेकिन कुछ मामलों पर उनके और मेरे विचार काफी मिलते-जुलते हैं।” बता दें कि विलियमसन और कोहली दोनों ने 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप में खेला था। तब विराट कोहली की कप्तानी में ही भारत चैम्पियन बना था। उस साल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से मात दी थी। तब कीवी टीम की कमान विलियमसन के हाथों में ही थी। कुछ सालों के भीतर ही दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और आज अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। इसी साल जनवरी में कोहली ने 2008 के अंडर-19 विश्व टीम को याद करते हुए कहा था कि विलियमसन अपने समकक्ष खिलाड़ियों से हमेशा अलग रहे। मुझे आज भी 2008 में उनके खिलाफ हुआ मुकाबला याद है। वे अहम मौकों पर हमेशा आगे आते हैं और टीम को संभालते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in