when-djokovic-gifted-a-racket-to-his-little-fan
when-djokovic-gifted-a-racket-to-his-little-fan

..जब जोकोविच ने अपने छोटे फैन को रैकेट गिफ्ट दिया

पेरिस, 14 जून (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद अपना रैकेट एक युवा फैन को गिफ्ट में दे दिया। जोकोविच ने पांचवीं सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर रविवार को फ्रेंच ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच ने चार घंटे 11 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि नन्हें फैन को रैकेट देने के पीछे उनका एक कारण था। उन्होंने मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह मूल रूप से पूरे मैच के दौरान मेरे कान में थे, खासकर तब जब मैं दो-सेट से पीछे था। वह मुझे प्रोत्साहित कर रहे थे। वह वास्तव में मुझे रणनीति भी दे रहा था। वह ऐसा था, अपनी सर्विस पकड़ो, पहली गेंद आसान करो, फिर हुक्म करो, उसके बैकहैंड पर जाओ। वह सचमुच मुझे कोचिंग दे रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे वह बहुत प्यारा, बहुत अच्छा लगा। इसलिए, मुझे लगा कि मैच के बाद सबसे अच्छे व्यक्ति को रैकेट देना था। मेरे साथ बने रहने और मेरा समर्थन करने के लिए उनको मेरा आभार। जोकोविच इसके साथ ही सभी चार ग्रैंड स्लैम को कम से कम दो बार जीतने वाले ओपन ऐरा के पहले और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रॉय एमर्सन और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी रॉड लेवर ने यह कारनामा किया था। सर्बियाई खिलाड़ी ने इससे पहले 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। जोकोविच के करियर का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 19 ग्रैंड स्लैम जीत लिए हैं। जोकोविच स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम से अब महज एक कदम दूर रह गए हैं। --आईएएनएस ईजेडए/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in