vijay-hazare-trophy-ishaan-kishan-played-173-runs-in-94-balls
vijay-hazare-trophy-ishaan-kishan-played-173-runs-in-94-balls

विजय हजारे ट्रॉफी : ईशान किशन ने 94 गेंदों में खेली 173 रनों की आतिशी पारी

इंदौर, 20 फरवरी (हि.स.)। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के एलीट ग्रुप बी के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 173 रनों की आतिशी पारी खेली। ईशान ने केवल 74 गेंदों में पांच छक्कों और 12 चौकों की बदौलत अपना शतक पूरा किया। आखिरी 20 गेंदों में उन्होंने 71 रन ठोक दिए,जिसकी बदौलत झारखंड की टीम ने 26वें ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। झारखंड ने 20 ओवरों के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ईशान ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। पार्थ साहनी की अगुवाई वाली इंदौर की टीम ने आखिरकार राहत की सांस ली जब 28 वें ओवर में गौरव यादव ने ईशान को आउट किया, लेकिन तब तक झारखंड ने बोर्ड पर 240 रन बना लिए थे। झारखंड ने 50 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट पर 422 रन बना लिए थे। ईशान के अलावा अनुकूल रॉय ने 72,विराट सिंह ने 68 और सुमित कुमार ने 52 रन बनाए। इंदौर की ओर से गौरव यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। समाचार लिखे जाने तक इंदौर की पारी शुरू नहीं हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in