vijay-hazare-and-syed-mushtaq-ali-trophy-matches-have-significantly-improved-my-performance-the-famous-krishna
vijay-hazare-and-syed-mushtaq-ali-trophy-matches-have-significantly-improved-my-performance-the-famous-krishna

विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों से मेरे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार आया : प्रसिद्ध कृष्णा

चेन्नई,12 अप्रैल (हि.स.)। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के तीसरे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों से उनके प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार आया। हैदराबाद के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की। कृष्णा ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और मोहम्मद नबी को आउट किया। मैच के बाद कृष्णा ने कहा,"विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों ने मेरे प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए अहम योगदान निभाया।" उन्होंने कहा, " हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया क्योंकि मैं एक अच्छी श्रृंखला खेल कर आ रहा हूं और मैं आशा करता हूं कि आगे भी टीम के लिए योगदान दूं। आईपीएल के सबसे बड़े हिटर्स मेरी टीम में हैं और इसलिए मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं। लेकिन टीम का हर खिलाड़ी बहुत ही अच्छा है और एक टीम की तरह रह रहें हैं।" बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in