variety-in-new-zealand39s-bowling-may-trouble-kohli-parthiv
variety-in-new-zealand39s-bowling-may-trouble-kohli-parthiv

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में विविधता से कोहली को हो सकती है परेशानी : पार्थिव

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2018 के अपने प्रदर्शन को याद करना होगा क्योंकि कीवी टीम के पास काफी खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है। पार्थिक ने एक शो में कहा, मुझे लगता है कि उनको खुद को थोड़ा समय देना होगा और सोचना होगा जो उन्होंने साल 2018 में किया था। उस दौरे पर कोहली ने कई शतक जड़े थे। तो वह 2014 के मुकाबले 2018 में कहीं बेहतर दिखाई दिए थे, लेकिन उनके सामने कई तरह की चुनौती होगी। और साथ ही तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी चुनौती होगी। इसकी वजह यह है कि न्यूजीलैंड का पेस अटैक एक तरह का नहीं है। कोहली ने 12 साल में पहली बार 2020 में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया था। उन्होंने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे। --आईएएनएस ईजेडए/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in