up-police-athletics-marathon-runner-sushil-of-meerut-wins-gold
up-police-athletics-marathon-runner-sushil-of-meerut-wins-gold

उप्र पुलिस एथलेटिक्स: मेरठ के मैराथन धावक सुशील ने जीता स्वर्ण

-भाला फेंक में गोरखपुर के कृष्ण रहे अव्वल -सिंथेटिक स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का हुआ समापन, -महिला वर्ग में तीन नये कीर्तिमान हुए स्थापित लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। सिंथेटिक स्टेडियम में चल रही 69वीं उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बरेली जोन एवं पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए वैजयंती जीतने का गौरव प्राप्त किया। सर्वोत्तम महिला एथलिट लखनऊ जोन की रीना व पुरुष एथलिट गोरखपुर जोन के कृष्ण कुमार पटेल रहे। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में तीन व पुरुष वर्ग में एक कीर्तिमान स्थापित होने के साथ ही शनिवार को समापन हुआ। भाला फेंक में गोरखपुर जोन के कृष्ण पटेल अव्वल रहे। इन्होंने अपना ही पुराना रिकार्ड 72.54 मीटर को ध्वस्त कर दिया और 72.65 मीटर का नया कीर्तिमान बनाया। वहीं तार गोला फेंक (हैमर थ्रो) के महिला वर्ग में प्रथम रही बरेली जोन की पल्लवी ने अपने पुराने रिकार्ड 39.74 मीटर को तोड़ते हुए 50.24 मीटर का नया कीर्तिमान बनाया। 400 मीटर की महिला बाधा दौड़ में लखनऊ जोन की रीना यादव रहीं। उन्होंने अपने पुराने रिकार्ड 1.06.66 सेकेंड का कीर्तिमान को तोड़कर 1.05.83 सेकेंड का नया कीर्तिमान बनायी। डिस्कस थ्रो में महिला वर्ग में बरेली जोन की नीरज रहीं। मैराथन दौड़ में मेरठ जोन के सुशील कुमार ने सबसे आगे रहकर दो घंटा, 40 मिनट, 49 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीत लिया। पुरुष वर्ग में तीन हजार मीटर स्टेपल चेज पुरुष फाइनल में पीएसी मध्य जोन के अतुल सिंह प्रथम, बरेली जोन के गौरव राणा दूसरे व पीएसी पश्चिमी जोन के सुरेन्द्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन दौड़ में मेरठ जोन के सुशील कुमार प्रथम, पीएसी पश्चिमी जोन के दीपक कुमार दूसरे व रेडियो जोन के हारून तीसरे स्थान पर रहे। चार गुणे चार सौ रिले दौड़ पुरुष फाइनल में आगरा के विश्ववीर, हिमांशु रिकित व दिग्विजय अव्वल रहे। 200 मीटर पुरुष दौड़ फाइनल में आगरा के विश्ववीर प्रथम, लखनऊ जोन के राहुल कुमार दूसरे नम्बर पर रहे। वहीं महिला वर्ग में 3000 मी. स्टेपल चेज के फाइनल में बरेली की पूजा रानी अव्वल रहीं। वहीं 200 मीटर की महिला दौड़ में लखनऊ जोन की दीक्षा प्रथम रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in