ujjain-secured-first-and-shajapur-second-in-mallakhamb-competition
ujjain-secured-first-and-shajapur-second-in-mallakhamb-competition

मल्लखम्ब प्रतियोगिता में उज्जैन ने प्रथम और शाजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट हॉल में खेली जा रही राज्य स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज भी बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेले गए बालिका वर्ग अंडर-18 के टीम इवेन्ट में उज्जैन जिले के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोप मल्लखम्ब में 41.60 अंकों के साथ विजेता का खिताब अर्जित किया, जबकि 35.42 अंकों के साथ शाजापुर जिला उप विजेता बना। छतरपुर के खिलाड़ियों ने 33.42 अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया। उज्जैन की विजेता टीम में अनुसुइया बम्बोरिया, रिद्धिमा शर्मा, पायल मंडवालिया, दृष्टि तिवारी, जेसिका प्रजापति और दिव्यांशी भाटिया शामिल थी। उप विजेता शाजापुर टीम में चन्द्रिका मित्तोला, नेहा जाटव, अंजली कछावा, बिंदिया ग्वाली, संध्या नायक और निकिता पंवार शामिल थी, जबकि तृतीय स्थान पर रही छतरपुर टीम में खुशी अरजरिया, भावना अहिरवार, माही अहिरवार, हर्षिता अहिरवार, तनु राय और हर्षिका मिश्रा सम्मिलित थीं। इसी तरह बालक अंडर-18 वर्ग में खेले गए पोल मल्लखम्ब, हेगिंग मल्लखम्ब और रोप मल्लखम्ब टीम इवेन्ट में 121.95 अंकों के साथ उज्जैन प्रथम, 106.32 अंकों के साथ शाजापुर द्वितीय तथा 92.42 अंकों के साथ छतरपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा। विजेता टीम उज्जैन के खिलाड़ी प्रणव कोरी, इंद्रजीत नागर, पंकज गरगामा, मोहित मालवीय, कुलदीप मालवीय और आदित्य गहलोत, उप विजेता शाजापुर टीम में कुंदन कछावा, रोहन नवीन, आषीश प्रजापति, नमन गवाली, प्रिंस गवाली, और राज वर्मा तथा तृतीय स्थान पर रही छतरपुर टीम में सोनू कुशवाह, यश कुशवाह, अनिल कुशवाह, विकास अहिरवार, रोहित चैरसिया और शुभांशु अग्रवाल शामिल थे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरूवार को बालक-बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग में वेस्ट प्लेयर काॅम्पटिशन खेला जायेगा। खेल मंत्री ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई टी.टी. नगर स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखा और करतल ध्वनि से उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। खिलाड़ियों के बीच वे काफी समय उपस्थित रहीं और उन्होंने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मैडल सेरेमनी राज्य स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन, संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान एवं बी.एस. यादव ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि मल्लखम्ब खेल को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य खेल घोषित किया गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के 13 जिलों में मल्लखम्ब केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, खरगौन, सागर, छतरपुर और पन्ना शामिल हैं। इस अवसर पर म.प्र. मल्लखम्ब एसोसिएशन के सचिव के. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रकाश ताण्डी, तकनीकी समिति के चेयरमेन राजेन्द्र शर्मा एवं द्रोणाचार्य अवार्डी मल्लखम्ब योगेश मालवीय उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in