two-fans-were-thrown-out-of-the-stadium-for-making-racial-remarks-on-new-zealand-cricketers
two-fans-were-thrown-out-of-the-stadium-for-making-racial-remarks-on-new-zealand-cricketers

न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों पर नस्लीय टिप्पणी करने के कारण दो प्रशंसकों को किया गया स्टेडियम से बाहर

साउथम्पटन, 23 जून (हि.स.)। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को दो प्रशंसकों को न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों पर नस्लीय टिप्पणी करने के कारण स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। इस बारे में आईसीसी की मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन्स जीएम ने ट्वीट किया,''आपको बता दें कि दो व्यक्तियों को उनके आचरण के लिए वेन्यू से हटा दिया गया है।'' बता दें कि डॉमिनिक डा सूजा नाम के एक टि्वटर यूजर ने आईसीसी की जीएम को टैग करते हुए अपने देश के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी। डा सूजा ने ट्वीट किया,"हैलो दोस्तों, क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है। यहां पर एक शख्स न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपशब्द कह रहा है। पूरे दिन काफी गलत बोला गया है। यहां तक कि रॉस टेलर के खिलाफ भी नस्लीय टिप्पणियां की गईं।" इस ट्वीट के बाद आईसीसी की जीएम हरकत में आईं और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजकर दुर्व्यवहार कर रहे दर्शकों को बाहर करवा दिया। क्लेयर ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया,"आपको बता दूं कि दो लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें खराब बर्ताव के लिए स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है। जेरोड किम्बर और मुझसे संपर्क करने के लिए आपका शुक्रिया। हम खेल में इस तरह के व्यवहार का किसी भी सूरत में समर्थन नहीं करते हैं।" गौरतलब है कि इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे,जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 12 और कप्तान विराट कोहली 08 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को 32 रनों की बढ़त मिल चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in