टिम ब्रेसनन ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब वॉरसेस्टरशायर के साथ किया करार

टिम ब्रेसनन ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब वॉरसेस्टरशायर के साथ किया करार
टिम ब्रेसनन ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब वॉरसेस्टरशायर के साथ किया करार

लंदन, 30 जून (हि.स.)।इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टिम ब्रेसनन ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब वॉरसेस्टरशायर के साथ दो साल का करार किया है। हालांकि ब्रेसनन शुरुआत में लोन के रूप में वॉरसेस्टरशायर से जुड़ेंगे, जिसे अभी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी मिलना बाकी है। क्लब से करार को लेकर ब्रेसनन ने कहा, "मैं वॉरसेस्टरशायर से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। यह एक ऐसा क्लब है जिसकी मैंने हमेशा तारीफ की है और मैंने हमेशा यॉर्कशायर और इंग्लैंड के साथ एजबेस्टन में खेलने का आनंद लिया है।" बता दें कि 35 वर्षीय ब्रेसनन ने हाल ही में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था, इस क्लब में उन्होंने 19 साल बिताए थे। यॉर्कशायर ने 2014 और 2015 में लगातार दो बार काउंटी चैंपियनशिप जीती थी। ब्रेसनन इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2010 में वेस्टइंडीज में टी 20 विश्व कप जीता था। इसके अलावा 2011 में आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया था। वॉरसेस्टरशायर के स्पोटर्स निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, अपने नाम के साथ कई ट्राफियों के साथ, टिम एक विजेता है और वह जानते हैं कि वास्तव में उच्च स्तर पर सफल होने के लिए क्या करना चाहिए। उनके पास पावरप्ले में गेंदबाजी करने और सीमित ओवरों में गेंद और बल्ले से मैच करीब लाने का विशाल अनुभव है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in