the-winner-of-the-wtc-final-will-get-rs-12-crore-and-the-runner-up-will-get-rs-6-crore
the-winner-of-the-wtc-final-will-get-rs-12-crore-and-the-runner-up-will-get-rs-6-crore

डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता को 12 करोड़ और उपविजेता को मिलेंगे 6 करोड़ रूपये

साउथम्पटन, 14 जून (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रूपये) और उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून से यहां एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम को 450000 डॉलर, चौथे स्थान की टीम को 350000 डॉलर और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर दिए जाएंगे जबकि शेष टीमों के एक लाख डॉलर मिलेंगे। बयान में कहा, टेस्ट मैस जो पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दिया जाता था वो अब डब्ल्यूटीसी की विजेता टीम को मिलेगा। अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है तो दोनों फाइनलिस्ट ईनामी राशि को बांटेंगे और जब तक ये चैंपियन रहेंगे तब तक मैस भी शेयर करेंगे। न्यूजीलैंड की टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से ठीक पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया जिससे उसका मनोबल ऊंचा हुआ होगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने इस साल मार्च में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in