the-shooting-players-returned-by-waving-the-tricolor-in-the-world-cup-were-given-a-grand-welcome
the-shooting-players-returned-by-waving-the-tricolor-in-the-world-cup-were-given-a-grand-welcome

विश्व कप में तिरंगा लहराकर लौटे शूटिंग खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

भोपाल, 27 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में आयोजित विश्व कप में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक देश को दिलाने वाले मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी चिंकी यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान का शनिवार को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों द्वारा पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन, संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान एवं बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में खेल संचालक पवन जैन ने ऐश्वर्य प्रताप, चिंकी यादव और सुनिधि चौहान को बधाई देते हुए कहा कि विश्व कप में हमारे तीनों युवा खिलाड़ियों ने अनुभवी निशानेबाजों को पीछे छोड़ते हुए पदक जीतकर देश का परचम फहराया है। कोरोना काल के अवसाद से निकलकर हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि विश्व कप में चिंकी यादव और ऐश्वर्य प्रताप ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर टोक्यो ओलंपिक में अपनी भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया है। हम सभी मिलकर यही दुआ करें कि हम इन्हें ओलंपिक में पदक जीतते हुए देखें। उन्होंने इन पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त की कि ’खिलाड़ी गीत हैं, गालिब की गजल हैं, गंगा हैं, सुनाते जो हमें जन-गण-मन की धुन, वह तिरंगा हैं।’ कार्यक्रम में विश्व की नंबर वन खिलाड़ी चिंकी यादव ने कहा कि हम एथलीट हैं, एथलीट को खुद पर भरोसा होना चाहिए कि जब हमने इतनी मेहनत की है, कई कठिनाइयों से निकले हैं तो हम क्या नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मैं एक लाइन में कहना चाहूंगी कि ’मैं चलूंगी, दौड़ूंगी, गिरूंगी, फिर उठूंगी और एक दिन फिर इतिहास रचूंगी।’ कार्यक्रम में चिंकी यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और सुनिधि चौहान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपने खेल प्रशिक्षकों जसपाल राणा, सुमा शिरूर, सुनीता लाखन, वैभव शर्मा, जयवर्धन सिंह, ओशिन टवानी और अपराजिता सिंह के अलावा सायक्लाजिस्ट संजना किरण, चीफ न्यूट्रिशनिस्ट आराधना शर्मा के साथ ही सहयोगी खिलाड़ियों, परिजनों एवं अधिकारी/कर्मचारियों का भी धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। मप्र के स्टार खिलाड़ी चिंकी यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान दिल्ली से शनिवार को भोपाल के हबीबगंज रेल्वें स्टेशन पहुंचे, जहां उनका ढ़ोल-ढ़माकों और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सहायक संचालक विकास खराड़कर, डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव एवं खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने हबीबगंज स्टेशन पहुंचकर विश्वकप में देश का परचम फहराने वाले खिलाड़ियों का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in