the-selectors-expected-me-to-take-responsibility-perera
the-selectors-expected-me-to-take-responsibility-perera

चयनकर्ताओं को मुझसे जिम्मेदारी लेने की उम्मीद थी : परेरा

कोलंबो, 13 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान बनाए गए कुशल परेरा का कहना है कि चयनकर्ताओं को उनसे जिम्मेदारी लेने की उम्मीद थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, परेरा ने खुलासा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनसे ज्यादा जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी। परेरा को बुधवार को कप्तानी सौंपी गई थी। परेरा ने कहा, अगर मैं शतक बनाता हूं तो टीम के मैच जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। आप हर मैच में 100 रन नहीं बना सकते लेकिन जब आप पारी की शुरूआत करते हैं तो आपको यह सुनिश्ििचत करने की जरूरत है कि आप इसे शतक में बदलें। चयनकर्ता मुझसे यह जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, मुकाबले जीतने के लिए हमें निडर होकर खेलना होगा। आपको हारने का डर नहीं होना चाहिए। अगर आप अपनी जगह को लेकर चिंतित होंगे तो आप 100 फीसदी नहीं दे पाएंगे। परेरा ने कहा, मैं खिलाड़ियों से कहूंगा कि आप सबकुछ दें। अगर हम अभ्यास में भी निडर होकर खेलें तो मैच में भी इस तरह खेल पाएंगे। अगर हम डरेंगे तो हमारा प्रदर्शन गिरेगा। मैं ऐसा वातावरण बनाऊंगा जहां खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ेगा। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in