the-performance-of-indian-players-improved-significantly-with-the-arrival-of-ipl-ajit-agarkar
the-performance-of-indian-players-improved-significantly-with-the-arrival-of-ipl-ajit-agarkar

आईपीएल के आने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया : अजीत अगारकर

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो सेलेक्ट डगआउट में अगारकर ने कहा,"हम चीजों की तुलना नहीं करना चाहते हैं लेकिन जब से आईपीएल आया है, इससे भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। मैं आईपीएल का हिस्सा रहा हूं, जिन लोगों के खिलाफ आप खेले हैं, आप उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं, आप नए लोगों को देख सकते हैं जो अंदर आते हैं टीम लगभग तैयार दिखती है।" उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी जो टीम में आता है उससे उसकी गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। आईपीएल के जरिये घरेलू खिलाड़ियों को विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को मिलता है। आप परिणाम देख सकते हैं, भारतीय टीम ने उस समय ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखलाएँ जीतीं जब कई महत्वपूर्ण और बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर थे।" हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in