the-fit-india-movement-will-give-corona-dr-batra
the-fit-india-movement-will-give-corona-dr-batra

फिट इंडिया मूवमेंट देगा कोरोना को मातः डाॅ. बत्रा

हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी काॅलेज में मंगलवार को खेलकूद विभाग द्वारा कबड्ड़ी प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा द्वारा किया गया। बत्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। प्राचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा मिलेगा। फिट इंडिया मूवमेंट ही कोरोना को मात देगा। प्रतियोगिता में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 की एसओपी एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से नितिन कुमार, हिमांशु उनियाल, अर्पित, विष्णु, अंकित सैनी, विशाल, यशवंत, रितेश, हिमांशु, ईश्वर, प्रतीक, प्रिंस आदि प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता, छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीम वारियर्स के विभू चैधरी, दीपांशु बालियान, उत्सव आनन्द, हिमांशु, सन्नी, गौरव चैधरी, अभिराज, केशव की टीम विजयी रहे। विजयी टीम वारियर्स ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम उत्कर्ष के सावन, शंशाक चौधरी, शिवांश, पारस, आमिर, गणेश, धर्मप्रीत की टीम क सीधे सेटों में 26-12 से हराया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in