the-best-performing-players-in-the-olympic-games-will-be-honored-in-the-capital
the-best-performing-players-in-the-olympic-games-will-be-honored-in-the-capital

ओलिंपिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राजधानी में होगा सम्मान

लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ओलिंपिक खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज सम्मानित करेगी। लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा इन खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। इस भव्य समारोह में इनके साथ ही इनके साथ ही संसदीय कार्यए वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा, कोषाध्यक्ष आनंदेशवर पाण्डेय तथा उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास भी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। ओलिंपिक में व्यक्तिगत खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू व पहलवान रवि कुमार दहिया, कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधूए,पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना व पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया जाएगा। इतना ही नहीं, चौथे स्थान पर आने वाली महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया व महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यूपी के प्रियंका गोस्वामी (एथलेटिक्स), सौरभ चौधरी (शूटिंग), सतीश कुमार (बाक्सिंग), मेराज खान (शूटिंग), अरविंद सिंह (रोइंग), शिवपाल सिंह (एथलेटिक्स), ललित उपाध्याय (हॉकी), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), सीमा पुनिया (एथलेटिक्स) तथा वंदना कटारिया (महिला हाकी) को विशेष पुरस्कार मिलेगा। एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, मीरा बाई चानू व रवि कुमार दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड रुपये, वीपी सिंधू, बजरंग पुनिया व लवलीना तथा पुरुष हॉकी टीम के सदी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। महिला हाकी टीम की सभी सदस्यों, दीपक पुनिया तथा अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। --आईएएनएस विकेटी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in