ENG vs IRE Dream11 Team Prediction (Ist ODI), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Jul 30th, 2020
ENG vs IRE Dream11 Team Prediction (Ist ODI), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Jul 30th, 2020

ENG vs IRE Dream11 Team Prediction (Ist ODI), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Jul 30th, 2020

कोरोना काल में पहली वनडे सीरीज का आगाज साउथैम्पटन में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार को होगा। बिना दर्शकों के बीच इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमों ने कमर कस ली है। दोनों टीमों के खिलाड़ी बायो सिक्योर्ड माहौल में खेलेंगे। तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर दोनों टीमें एक-दूसरे के ऊपर दबाव बनाने का पूरा प्रयास करेंगी। विश्व क्रिकेट की नजरें इस सीरीज पर भी होंगी। कोरोनाकाल में हर एक क्रिकेट सीरीज अहम है और वर्ल्ड के अन्य क्रिकेट बोर्ड तैयारियों और अपने देश में खेल की बहाली के लिए इनसे जरुर कुछ टिप्स प्राप्त करेंगे। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है। हालांकि वनडे टीम उस टीम से अलग है। देखना होगा वनडे में इंग्लिश टीम कैसा खेल दिखाती है। इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम इंग्लैंड इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीसे टॉपली, जेम्स विन्स, डेविड विली। आयरलैंड एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जोश लिटल, मैकब्रिन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग। संभावित अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट इंग्लैंड जो रूट के नहीं होने से जेम्स विन्स को नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। टॉम बेंटन और सैम बिलिंग्स फिनिशर की भूमिका में हो सकते हैं। शाकिब महमूद के साथ डेविड विली को गेंदबाजी में देखा जा सकता है। आदिल राशिद बतौर स्पिनर खेल सकते हैं। सम्भावित एकादश: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विन्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, टॉम बेंटन, मोइन अली, डेविड विली, टॉम करन, आदिल राशिद, शाकिब महमूद। आयरलैंड आयरलैंड की टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान बैलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग के ऊपर टिकी हुई हैं। दोनों खेलेंगे। केविन ओ'ब्रायन आयरलैंड के मुख्य खिलाड़ी हैं। उनका खेलना भी तय है। पहला ही मैच होने के कारण आयरलैंड की टीम मजबूत टीम के साथ ही जाना चाहेगी। सम्भावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ'ब्रायन। लॉर्कन टकर, हैरी टेक्टर, सिमी सिंह, एंडी मैकब्रिन, मैकार्थी, बॉयड रैंकिन/जोश लिटल। मैच डिटेल इंग्लैंड vs आयरलैंड, पहला वनडे 30 जुलाई, 2020, शाम 6 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय) एजिस बाउल, साउथैम्पटन। पिच रिपोर्ट आम तौर पर एजिस बाउल में सफेद बॉल क्रिकेट की पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती हैं। इस मैच में भी बल्लेबाजों को मदद करने वाली पिच देखने को मिल सकती है। शुरुआत में इंग्लैंड के मौसम से थोड़ी नमी गेंदबाजों को मिलने की सम्भावना है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हो सकता है। इंग्लैंड VS आयरलैंड, DREAM11 टिप्स विकेटकीपर- इंग्लैंड की तरफ से इसमें जॉनी बेयरस्टो का नाम शामिल होना चाहिए। उनके अलावा सैम बिलिंग्स का नाम भी शामिल किया जा सकता है। आयरलैंड से लॉर्कन टकर भी एक विकल्प हो सकते हैं। बल्लेबाज- इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय, इयोन मॉर्गन और जेम्स विन्स का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए। इसके आयरलैंड की टीम से कप्तान बैलबर्नी और विलियम पोर्टरफील्ड के अलावा केविन ओ'ब्रायन का नाम भी शामिल है। ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए सबसे पहली पसंद के रूप में मोइन अली का नाम ही आता है। इसके अलावा टॉम करन और सिमी सिंह का नाम भी काफी प्रमुख हैं। गेंदबाज- आदिल राशिद और डेविड विली का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। उनके अलावा शाकिब महमूद का नाम भी अहम है। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी भी दावेदार हैं। DREAM11 Team Prediction Fantasy Suggestion #1 जेसन रॉय, इयोन मॉर्गन, एंड्रू बैलबर्नी, हैरी टेक्टर, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, टॉम करन सिमी सिंह, आदिल राशिद, बैरी मैकार्थी, डेविड विली। कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- एंड्रू बैलबर्नी। Fantasy Suggestion #2 टॉम बेंटन, इयोन मॉर्गन, पॉल स्टर्लिंग, विलियम पोर्टरफील्ड, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, गैरेथ डेलानी, आदिल राशिद, शाकिब महमूद, एंडी मैकब्रिन। कप्तान- जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान- विलियम पोर्टरफील्ड।-www.sportskeeda.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in