table-tennis-preyesh-youth-star-of-india-reached-the-quarter-finals-of-the-tournament-lead-1
table-tennis-preyesh-youth-star-of-india-reached-the-quarter-finals-of-the-tournament-lead-1

टेबल टेनिस : भारत के प्रेयेश यूथ स्टार टूर्नामेंट के क्वाटर्र फाइनल में पहुंचे (लीड-1)

ट्यूनिश, 27 मई (आईएएनएस)। भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रेयेश राज सुरेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां चल रहे डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रेयेश ने स्वीडन के डेविड जोरक्रिड को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर-15 एकल वर्ग में खेलते हुए प्रेयश ने स्वीडन के खिलाड़ी के खिलाफ 7-11, 15-13, 8-11, 11-7, 11-7 से जीत हासिल की। प्रेयेश का अब रूस के लिया कोनिउखोव से मुकाबला होगा। ट्यूनिशिया में 26 से 30 मई तक चलने वाला यह टूर्नामेंट कोरोना वायरस के बाद ऐसा पहला यूथ अंतरराष्ट्रीय इवेंट है जिसमें भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, लड़के के अंडर-19 एकल वर्ग में प्रयास को अंडर-16 राउंड के मैच में बेल्जियम के आदरिन रासेनफोसे से 11-6, 4-11, 8-11, 11-5, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा इसी वर्ग में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी दीपत पाटिल ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रहने के कारण नॉकआउट दौर में प्रवेश नहीं कर सके। अंडर-19 महिला वर्ग में भारत की दिया चिलाते और स्वास्तिका घोष शनिवार और रविवार को चुनौती पेश करेंगी। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in