t20-world-cup-west-indies-set-a-target-of-144-runs-for-south-africa-thanks-to-lewis39s-swashbuckling-innings
t20-world-cup-west-indies-set-a-target-of-144-runs-for-south-africa-thanks-to-lewis39s-swashbuckling-innings

टी20 विश्व कप : लुईस की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 144 रनों का लक्ष्य

दुबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। इविन लुईस (56) के धुआंधार पारी के बदौलत यहां दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 144 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके बाद केशव महाराज ने दो विकेट लिए। साथ ही, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टज को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। उन्होंने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 43 रन बनाए। इस दौरान लुईस ने धुआंधार बल्लेबाजी करके तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। इसके बाद लुईस को महाराज ने आउट कर दिया। लुईस के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की रनों की रफ्तार रुक गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। इसके बाद निकोलस पूरन (12), क्रिस गेल (12) और कीरोन पोलार्ड (26) रन बनाए। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in