t20-world-cup-mitchell-praised-neesham39s-brilliant-batting-in-the-semi-finals
t20-world-cup-mitchell-praised-neesham39s-brilliant-batting-in-the-semi-finals

टी20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल में नीशम की धुआंधार बल्लेबाजी की मिशेल ने की तारीफ

अबू धाबी, 11 नवंबर (आईएएनएस)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया। इस मैच में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेच ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्होंने मैच को पलटने के लिए अपने साथी जिमी नीशम के योगदान की तारीफ की। बुधवार को यहां शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में नीशम ने 11 गेंदों में 27 रन बनाकर मिशेल के साथ न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। 167 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने एक ओवर शेष रहते मैच को अपने नाम कर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई। न्यूजीलैंड को अंतिम चार ओवरों में 57 रन चाहिए थे, नीशम ने दो छक्के और एक चौका लगाया, जबकि 17वें ओवर में मैच पूरी तरह पलट गया जब क्रिस जॉर्डन ने 23 रन दिए। लेकिन आदिल राशिद के अगले ओवर में नीशम आउट हो गए। इसके बाद ही मिशेल ने एक छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मिशेल ने कहा, मैंने सोचा था कि जिस तरह से नीशम मैदान में आए और पहली गेंद से जैसे हमला किया, वह काफी खास था। इससे हमें अंतिम के कुछ ओवरों में गति मिली। हम जानते थे कि उस समय अधिक चाहिए थे और नीशम की शानदार पारी की मदद से हम मैच जीत गए। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in