Sydney Test: Three Indian batsmen run out in the first innings of a Test match for the first time
Sydney Test: Three Indian batsmen run out in the first innings of a Test match for the first time

सिडनी टेस्ट : पहली बार किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन भारतीय बल्लेबाज हुए रन आउट

नई दिल्ली,09 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारतीय पारी में तीन बल्लेबाज हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया। यह पहली बार है कि किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए। हालांकि यह सातवीं बार हुआ है जब किसी टेस्ट की एक पारी में तीन या उससे अधिक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए हों। इससे पहले मोहाली में वर्ष 2008-09 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी के दौरान तीन भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह,वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण रन आउट हुए थे। सिडनी टेस्ट की बात करें तो भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए। वहीं, रिषभ पंत ने 36 और रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in