Sydney Test: Third day's game over, Australia lead by 197 runs
Sydney Test: Third day's game over, Australia lead by 197 runs

सिडनी टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों की बढ़त

सिडनी,09 जनवरी (हि. स.)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है। मार्नस लाबुशाने 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोव्स्की मोहम्मद सिराज की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच चोटिल रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे रिद्धिमान साहा ने लपका। अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डेविड वार्नर को एलबीडब्ल्यू कर भारत को बड़ा विकेट दिलाया। हालांकि इसके बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 68 रन जोड़ चुके हैं। इससे पहले अपनी पहली पारी में भारत ने सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए। वहीं, रिषभ पंत ने 36 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे।पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त मिली, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार, जोश हेजलवुड ने दो और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह व नवदीप सैनी ने दो-दो व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in