'मुझे नहीं लगता कि सुरेश रैना भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे'
'मुझे नहीं लगता कि सुरेश रैना भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे'

'मुझे नहीं लगता कि सुरेश रैना भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे'

सुरेश रैना 2018 में भारतीय टीम के लिए आखिरी बार खेले थे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि सुरेश रैना भारत के लिए शायद दोबारा नहीं खेल पाएंगे। सुरेश रैना भारत के लिए आखिरी बार 2018 में खेले थे। हालांकि अभी भी वो वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने बीसीसीआई को लेकर जाहिर की निराशा ब्रैड हॉग से उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन ने सवाल पूछा था कि क्या सुरेश रैना एक बार फिर वापसी कर पाएंगे क्या? इसको लेकर ब्रैड हॉग ने कहा, "सुरेश रैना एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो एक शानदार फील्डर भी हैं। हालांकि आप मौजूदा भारतीय लाइन अप को देखेंगे, तो विराट कोहली इस समय युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखा रहे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी 4 नंबर पर काफी अच्छा कर रहे हैं और इसी जगह सुरेश रैना बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उन्हें ज्यादा नीचे खेलते हुए नहीं देखता। वो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 3 या 4 पर खेलें। हालांकि मुझे नहीं लगता भारतीय टीम में उनके लिए कोई रोल है।" सुरेश रैना ने ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2020 के जरिए वापसी करने वाले थे। हालांकि कोरोनवायरस के कारण आईपीएल को स्थगित किया गया। इसी के साथ लॉकडाउन के कारण खेल पर भी रोक लग गई थी। हालांकि धीरे-धीरे जैसे सब खुल रहा, वैसे ही खिलाड़ी भी अपने स्तर पर ट्रेनिंग की शुरुआत कर रहे हैं। View this post on Instagram Ready to smash another week, new goals, positive mindset. Let’s do this! 🏏 #MondayGoals A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on Jul 20, 2020 at 6:26am PDT सुरेश रैना ने ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है और उन्हें ऋषभ पंत के साथ अभ्यास भी किया है। सुरेश रैना ने खुद अपनी ट्रेनिंग की वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया। View this post on Instagram ‪ ‬ ‪Baarish ka paani aur roller se catch, Bheegte hue khelne ka koi aur nahi Match 😜 #NoExcuses #PracticeSession 💪‬ A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on Jul 21, 2020 at 7:38am PDT भारत के लिए सुरेश रैना ने अभी तक 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। अपने करियर में रैना ने 7,000 से ज्यादा रन और 7 शतक भी लगाए हैं। सुरेश रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। हालांकि 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। सुरेश रैना की नजर यूएई में होने वाले आईपीएल पर होगी और वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद आप नहीं जानते आईपीएल में खेले हैं-www.sportskeeda.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in