सुंजवां क्रिकेट कल्ब की टूर्नामैंट सम्पन्न, नवावाद टीम जीती

सुंजवां क्रिकेट कल्ब की टूर्नामैंट सम्पन्न, नवावाद टीम जीती
सुंजवां क्रिकेट कल्ब की टूर्नामैंट सम्पन्न, नवावाद टीम जीती

जम्मू, 14 जून (हि.स.)। सुंजमा में क्रिकेट टूर्नामेंट के सम्पन्न होने पर रविवार को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर चाढ़क बिरादरी के अध्यक्ष राका चाढक मुख्य मेहमान थे जबकि महासचिव अशोक चाढ़क सहित वरिष्ठ सदस्य जगदेव सिंह, अव्दुल हमीद मलिक विशेष मेहमान थे। शारीरिक दूरी वरकरार रखते हुए मास्क पहन कर मुकेश सिहँ चाढ़क व शाका, गव्वु सहित स्थानीय युवकांे ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें क्षेत्र की दस टीमों ने भाग लिया था। इनमें से सुंजवां व नवावाद की टीमें फाईनल में पहुंची व विजेता टीम का ताज नवावाद टीम के सर रहा। मुख्य महमान राका चाढक ने विजेता टीम को पुरस्किर प्रदान करते हुए आयोजकों को 5100 रूपए दिये तथा फाईनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये। अशोक चाढ़क, अव्दुल मलिक द्वारा भी पुरस्कार दिलवाए गये। इस अवसर पर अध्यक्ष ने विजेताओं को मुबारक दी तथा खिलाडियों को प्रत्होसाहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को सहयोग करना हमारा कर्त्वय है। चाढ़क बिरादरी के महासचिव अशोक चाढक ने इस अवसर पर कहा हमारे डुग्गर क्षेत्र में बहुत प्रतिभावान युवा हैं व उनको एक मंच प्रदान करने की जरूरत है। महासचिव ने कहा कि ये जमीन शिव मदिंर चाढ़क बिरादरी की है व बिरादरी शीध्र यहां चारदीवारी करने सहित निर्माण करेगी। उन्होंने आयोजक मुकेश सिंह, शाका, गव्वु सहित सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि खेल जरूरी है किन्तु वर्तमान स्थिति को मद्देनजर रखते हुए शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें तथा आपसी भाईचारा कायम रखें। प्रधान रॉका चाढ़क व महासचिव अशोक चाढक ने युवाओं से विशेष आग्रह किया की स्वंय को नशे की लत से बचाएं। इस अवसर पर सलाहकार जगदेव सिंह व स्थानीय बुद्दीजीवी अव्दुल मलिक चौधरी (जिन्होंने लोगों हेतु ऐंम्वुलैंस लगाई है) सहित अनेक लोग थे। इस अवसर पर मैन आफ द सीरिज, मैन आफ द मैच, अधिकतम छक्के लगाने वाले खिलाडी, सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी को भी पुरस्कृत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in