sunil-dabur-again-gave-madhya-pradesh-a-gold-medal-created-a-new-national-record
sunil-dabur-again-gave-madhya-pradesh-a-gold-medal-created-a-new-national-record

सुनील डाबर ने मप्र को फिर दिलाया स्वर्ण पदक, बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड

हेमंत ने शाटपुट में नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक बजरंगी प्रजापति ने पैदल चाल में रजत और निमिषा ने ट्रिपल जम्प में जीता कांस्य पदक भोपाल, 08 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी में खेली जा रही 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने सोमवार को दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक मध्यप्रदेश को दिलाए। सुनील ने तोड़ा 24 साल का रिकार्ड प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी के स्टार खिलाड़ी सुनील डाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को लगातार दूसेर दिन स्वर्ण पदक दिलाया। सुनील ने 5 हजार मीटर दौड़ में 14 मिनट 13.95 सेकेण्ड का समय लेकर 24 साल पहले बनाए रिकार्ड को तोड़ कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले वर्ष 1996 में मणिपुर के एथलीट एन. गोजन सिंह ने 14 मिनट 14.48 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुनील डावर की यह दूसरी स्वर्णिम सफलता है। इसी तरह प्रतियोगिता में मप्र एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी बजरंगी प्रजापति ने 10 किलो मीटर पैदल चाल 43 मिनट 36.53 सेकेण्ड में पूरी की और मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। अकादमी की खिलाड़ी निमिषा दायमा ने ट्रिपल जम्प में मध्यप्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। निमिषा ने यह पदक 11.62 मीटर कूदकर अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवारको खेले गए शाटपुट अंडर-14 इवेन्ट में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी हेमंत सिंह रघुवंशी ने शाटपुट में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए 18.84 मीटर गोला फेंककर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मिल रही सफलता पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 फरवरी तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एसके प्रसाद, घनश्याम यादव, अनुपमा श्रीवास्तव और वीरेंदर डबास के मार्ग दर्शन में भागीदारी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in