Sundar achieved special achievement, scoring highest individual score while batting at number 7 in Australia
Sundar achieved special achievement, scoring highest individual score while batting at number 7 in Australia

सुंदर ने हासिल की खास उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

ब्रिस्बेन, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। सुंदर ने अपने पदार्पण टेस्ट में 62 रनों की पारी खेली और इस पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में वापसी की। कुल मिलाकर, सुंदर ने भारत के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीसरा उच्चतम स्कोर बनाया। सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने गाबा में भारत के लिए सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। शार्दुल और सुंदर ने क्रीज पर तब कमान संभाली जब भारतीय टीम 186 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। दोनों ने आक्रामकता के साथ मिश्रित सावधानी बरती और दोनों बल्लेबाज ढीली गेंदों को भुनाने के काम में जुटे रहे। सुंदर और शार्दुल ने दूसरी नई गेंद के साथ सात ओवरों का भी सामना किया। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने शार्दुल (67) को आउट कर तोड़ा। भारत की पहली पारी 336 रनों पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त हासिल हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in