stokes-undergoes-second-finger-surgery
stokes-undergoes-second-finger-surgery

स्टोक्स की उंगली की दूसरी सर्जरी हुई

लंदन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के उंगली की दूसरी बार सर्जरी की गई है। स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए टीम के आईपीएल 2021 के पहले मैच में कैच करने के दौरान चोट लगी थी। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि स्टोक्स की मैदान पर वापसी कब होगी। वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशेज दौरे को मिस कर सकते हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को, उन्होंने लीड्स सर्जन डग कैंपबेल के हाथों एक दूसरा ऑपरेशन करवाया। टीम प्रबंधन ने कहा है कि स्टोक्स पर खुद को उपलब्ध कराने का कोई दबाव नहीं है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स की दूसरी उंगली की सर्जरी के बारे में एक बयान जारी किया। ईसीबी ने कहा, स्टोक्स की सर्जरी हुई है और अब वह ईसीबी की मेडिकल टीम की देखरेख में अगले चार सप्ताह के लिए पुनर्वास की गहन अवधि से गुजरेंगे। स्टोक्स ने जुलाई के बाद से अबतक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इससे पहले, स्टोक्स की कप्तान में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को वनडे में 3-0 से हराया था। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in