स्टोक्स और आर्चर की अनुपस्थिति से इंग्लैंड की टीम कमजोर नहीं हुई : बटलर

stokes-and-archer39s-absence-hasn39t-weakened-england-team-buttler
stokes-and-archer39s-absence-hasn39t-weakened-england-team-buttler

लंदन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के टीम में नहीं होने से इंग्लैंड की टीम कमजोर नहीं हुई है और वह इस महीने यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने की दावेदार में से एक है। ऑलराउंडर स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए खुद को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम से अलग रखा था जबकि आर्चर चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। स्टोक्स और आर्चर ने 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में नुकसान हो सकता है। बटलर ने डेली मेल से कहा, हम टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में एक हैं। मुझे पता है कि हम स्टोक्स और आर्चर को मिस करेंगे लेकिन आप टीम को देखें तो हमारी टीम में कई मैच विनर्स हैं। उन्होंने कहा, लियाम लिविंगस्टोन हैं जिन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर किया। उनके अलावा टाइमल मिल्स भी हैं। इंग्लैंड ने 2016 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने स्टोक्स की ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। बटलर ने हालांकि इसे इतिहास करार दिया। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in