srinu-bugatha-won-the-new-delhi-marathon-title
srinu-bugatha-won-the-new-delhi-marathon-title

श्रीनू बुगाथा ने जीता नई दिल्ली मैराथन का खिताब

सुधा सिंह ने जीता महिला वर्ग का खिताब नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय शीर्ष धावक श्रीनू बुगाथा ने रविवार को नई दिल्ली मैराथन के छठें संस्करण का खिताब जीत लिया है।जबकि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। हालांकि दोनों ही धावक इस साल होने वाल टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के समय को पार नहीं कर सके। बुगाथा ने दो घंटे 14 मिनट और 59 सेकेंड में दौड़ पूरी की जबकि सुधा दो घंटे 43 मिनट और 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। बुगाथा ने अपने निजी सर्वश्रेष्ठ समय में सुधार किया लेकिन वह ओलंपिक के क्वालीफिकेशन मार्क दो घंटे 11 मिनट और 30 सेकेंड के समय से आगे निकल गए। 3,000 स्टीपलचेज में एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुधा भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क दो घंटे 29 मिनट और 30 सेकेंड के समय से आगे निकल गईं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in