sri-lanka39s-mendis-and-dickwella-accused-of-violating-bio-bubble
sri-lanka39s-mendis-and-dickwella-accused-of-violating-bio-bubble

श्रीलंका के मेंडिस और डिकवेला पर लगा बायो बबल के उल्लंघन का आरोप

डरहम, 28 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम सोमवार को उस वक्त मुसीबत में घिर गई जब उसके दो खिलाड़ी, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर बायो बबल उल्लंघन का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी सार्वजनकि स्थल पर बिना मास्क पहने बैठे हुए हैं। कुशल परेरा के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। श्रीलंका टीम के मैनेजर मंजुआ करियापेरुमा ने क्रिकइंफो से कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। करियापेरुमा ने कहा कि मेंडिस और डिकवेला को फोटो में जिस क्षेत्र में देखा गया है वो टीम होटल के आसपास के क्षेत्र में नहीं है। अगर उल्लंघन के आरोप सही साबित होते हैं तो यह टीम और मेंडिस तथा डिकवेला के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं और इन्हें आसोलेशन में रहने के लिए कहा जा सकता है। ऐसा होने पर ये खिलाड़ी तीन में से दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in