sri-lanka39s-kusal-mendis-hospitalized-because-of-severe-chest-pain-in-the-middle-of-the-match
sri-lanka39s-kusal-mendis-hospitalized-because-of-severe-chest-pain-in-the-middle-of-the-match

मैच के बीच सीने में उठा तेज दर्द, अस्पताल में भर्ती हुए श्रीलंका के कुसल मेंडिस

मीरपुर, 24 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज कुसल मेंडिस को अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिज को अचानक सीने में दर्द उठा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि कुसल मेंडिज को सोमवार को लंच ब्रेक से कुछ समय पहले बांग्लादेश के 23वें ओवर के दौरान सीने में दर्द की शिकायत थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर, मंजूर हुसैन चौधरी ने पुष्टि की कि मेंडिस को उचित इलाज और बेहतर देखभाल के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वह डिहाइड्रेशन से जूझ रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए कई टेस्ट किए। इस कड़ी में मेंडिस की ईसीजी भी की गई। ईसीजी की रिपोर्ट नॉर्मल आई। लेकिन मेंडिस डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 85 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। --आईएएनएस पीके/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in