sports-minister-rijiju-will-inaugurate-itbp-water-sports-and-adventure-institute-on-friday
sports-minister-rijiju-will-inaugurate-itbp-water-sports-and-adventure-institute-on-friday

खेल मंत्री रिजिजू शुक्रवार को आईटीबीपी वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली 15 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार को टिहरी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की उपस्थिति में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूएसएआई) का उद्घाटन करेंगे। आईटीबीपी ने एक बयान में कहा,"16 अप्रैल को खेल मंत्री किरेन रिजिजू वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूएसएआई) आईटीबीपी, टिहरी के उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। यह इंस्टीट्यूट उत्तराखंड पर्यटन विकास के सहयोग से आईटीबीपी द्वारा की गई विशेष व्यवस्था है। जहां, फोर्स अगले 20 वर्षों के लिए इंस्टीट्यूट का परिचालन करेगी और सीएपीएफ और अन्य संगठनों के कर्मियों और युवाओं को प्रशिक्षित करेगी।" आईटीबीपी ने आगे कहा,"यह देश में अपनी तरह का पहला इंस्टीट्यूट है जहां एयरो, वाटर एंड लैंड से संबंधित खेल और एडवेंचर खेलों जैसे कयाकिंग, रोइंग, कैनोइंग, वॉटर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग और स्कूबा डाइविंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें नौका विहार, स्पीड बोटिंग, पतंग सर्फिंग, जेट स्कीइंग आदि को भी शामिल किया जाएगा। संस्थान में जल बचाव और जीवन रक्षक पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in