sorry-i-didn39t-play-suryakumar-at-no-3-gambhir
sorry-i-didn39t-play-suryakumar-at-no-3-gambhir

मुझे खेद है कि सूर्यकुमार को नंबर-3 पर नहीं खेलाया : गंभीर

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइजडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें बस इस बात का अफसोस है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज के तौर पर नंबर-3 स्थान पर नहीं खेलाया। गंभीर ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मुंबई इंडियन और भारत के लिए मुख्य आधार बन गए हैं। सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए पिछले तीन सीजन में 400 से ज्यादा का स्कोर किया है। गंभीर ने कहा, मुझे बस इस बात का अफसोस है कि मैंने सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर नहीं खेलाया। मनीष पांडे और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी थे और इसलिए हमें उन्हें हमेशा फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करना पड़ा। बहुत सारे खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी से दूसरे फ्रेंचाइजी में जाते हैं। उन्होंने कहा, वह है जिसे हमने चार साल तक तैयार किया और फिर उसे जाने दिया और अब वह अपने करियर के चरम पर हैं क्योंकि हम उन्हें वो स्थान (नंबर 3) नहीं दे सके। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in