six-sri-lankan-female-cricketers-found-corona-positive-in-zimbabwe
six-sri-lankan-female-cricketers-found-corona-positive-in-zimbabwe

जिम्बाब्वे में छह श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

हरारे, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने रविवार को दी। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि खिलाड़ियों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है या नहीं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने कहा, श्रीलंका की महिला टीम को जिम्बाब्वे से वापस बुलाया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में एक नए कोविड वेरिएंट मिलने के बाद, कई देशों ने यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे में महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को रद्द भी कर दिया। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन नामक नए कोरोना वायरस का पता चलने पर देशों ने जम्बाब्वे सहित कई देशों से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीलंकाई सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, आईसीसी ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले मैच के साथ विश्व कप क्वालीफायर राउंड को भी रद्द करने का निर्णय लिया था। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in