siraj-has-improved-since-australia-tour-gavaskar
siraj-has-improved-since-australia-tour-gavaskar

आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से सिराज और बेहतर हुए हैं : गावस्कर

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल की शुरूआत में आस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से और बेहतर हुए हैं। गावस्कर ने इसके लिए आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए सिराज के प्रदर्शन का हवाला दिया। गावस्कर ने स्पोटर्सस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, आस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से मोहम्मद सिराज और मजबूत तथा बेहतर हुए हैं। वह अपना आखिरी ओवर भी ऐसे फेंकते हैं, जैसे पहला ओवर फेंक रहे हों। सिराज ने आईपीएल 2021 में बेंगलोर के लिए छह विकेट लिए थे। लेकिन कोरोना के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने इस साल की शुरूआत में भी आस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी। गावस्कर ने आगे लिखा, आरसीबी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, एबी डिविलियर्स ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की, युवा बल्लेबाज देवदस्त पडीक्कल ने शानदार शतक बनाया और वह भविष्य में सभी फॉर्मेट के लिए एक अच्छी संभावना है। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in