sarah-taylor-to-be-seen-playing-in-quotthe-hundredquot-tournament-signed-with-welsh-fire

"द हंड्रेड" टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी सारा टेलर, वेल्श फायर के साथ किया करार

लंदन, 06 अप्रैल (हि.स.)। इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर वर्ष 2019 के बाद पहली बार पेशेवर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने "द हंड्रेड" टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लिए वेल्श फायर के साथ करार किया है। वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली 31 वर्षीय टेलर ससेक्स कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गई हैं। टेलर ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 90 टी-20 मैच खेले हैं और तीनों प्रारूपों में विकेट के पीछे 232 शिकार किये हैं। टेलर ने एक बयान में कहा, "द हंड्रेड और विशेषकर महिलाओं की प्रतियोगिता के बारे में वास्तविक चर्चा हुई है। 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किया है और इसका हिस्सा बनने के लिए मिले प्रस्ताव को ठुकरा नहीं सकी।" उन्होंने आगे कहा," मैं फिर से खेलने की संभावना से बहुत उत्साहित हूं। इस प्रतियोगिता में खेलना विशेष होगा। वेल्श फायर टीम का हिस्सा बनना शानदार है। उम्मीद है कि मेरे लिए पहला सीजन बेहतर होगा।” 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट टूर्नामेंट में वेल्श फायर की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 जुलाई को लीड्स में नॉर्दन सुपरचार्जर के खिलाफ खेलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in