sachin-laxman-congratulate-novak-djokovic-on-winning-french-open-title
sachin-laxman-congratulate-novak-djokovic-on-winning-french-open-title

सचिन, लक्ष्मण ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने पर नोवाक जोकोविच को दी बधाई

सुनील दुबे पेरिस, 14 जून (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने रविवार को फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने पर दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। खिताबी मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर जोकोविच ने अपने करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। जोकोविच ने चार घंटे से अधिक समय तक चले मैच में सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। जहां तेंदुलकर ने "मानसिक दृढ़ता" की प्रशंसा की, वहीं लक्ष्मण ने "अत्यधिक आत्म-विश्वास" के लिए जोकोविच की सराहना की। सचिन ने ट्वीट किया, "क्या फाइनल है! एक्सप्लोडिंग हेड। कुछ कठिन मैचों के बाद नोवाक की शानदार वापसी। वह शारीरिक रूप से मजबूत, सामरिक रूप से स्मार्ट और मानसिक रूप से मजबूत थे, जिसके कारण उन्होंने फाइनल जीता। सितिपास का भी खेल अद्भुत था और मुझे यकीन है कि वह आने वाले वर्षों में कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतेंगे।" लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "नोवाक जोकोविच को उनका 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। पिछड़ने के बाद वापस आना, और जिस तरह से उसने जीत हासिल की, उसने अपार आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को दिखाया। ट्रू चैंपियन।" बता दें कि जोकोविच अब तक 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। सेमीफाइनल में सितसिपास ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था जबकि जोकोविच ने गत चैंपियन राफेल नडाल को मात दी थी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in