root-who-became-the-first-england-captain-to-take-five-wickets-after-bob-willis
root-who-became-the-first-england-captain-to-take-five-wickets-after-bob-willis

बॉब विलिस के बाद पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने जो रूट

अहमदाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)।भारत के खिलाफ यहां चल रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। रुट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रिषभ पंत, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ रूट 1983 में बॉब विलिस के बाद पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। 99 रन पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 145 रनों पर सिमट गई तो इंग्लैंड की भी दूसरी केवल 81 रनों पर सिमट गई। जिससे भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in