road-safety-world-series-the-sri-lankan-legends-would-like-to-have-continuity-in-performance-against-africa
road-safety-world-series-the-sri-lankan-legends-would-like-to-have-continuity-in-performance-against-africa

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : द. अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता रखना चाहेगी श्रीलंका लीजेंडस

रायपुर, 08 मार्च (हि.स.)। अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज लीजेंडस पर पांच विकेट से मिली जीत से उत्साहित श्रीलंका लीजेंडस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका लीजेंडस के खिलाफ होने वाले अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के आठवें मैच में भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंका लीजेंडस के लिए हालांकि अपने उसी फॉर्म जारी रखना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके सामने जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम होगी। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल कोरोना वायरस के कारण मैच के रोके जाने से पहले वेस्टइंडीज लीजेंडस को मात दी थी और अब टीम सोमवार को भी जीत दर्ज करके लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। रोड्स के अलावा टीम के पास अलविरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन जैसे बल्लेबाज भी शामिल है। आलराउंडर जस्टिन केंप भी टीम के लिए अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजी विभाग में टीम मखाया एनतिनी और नैंटी हेवार्ड के ऊपर निर्भर होगी। दूसरी तरफ, श्रीलंका लीजेंडस लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले उपुल थरंगा एक बार फिर से अपने उसी फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेंगे। कप्तान दिलशान, थरंगा और सनथ जयसूर्या के होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत मानी जा रही है। पिछले मैच में केवल 12 रन पर आउट होने वाले जयसूर्या इस मैच में कुछ आक्रामक शॉट दिखाना चाहेंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ श्रीलंका लीजेंडस की गेंदबाजी भी मजबूत दिख रही है। टीम के पास अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और रसेल आर्नोल्ड जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। परवेज महारूफ भी आलराउंडर की भूमिका में होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in