कोरोना वायरस के कारण यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप रद्द
कोरोना वायरस के कारण यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप रद्द

कोरोना वायरस के कारण यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप रद्द

कोरोना वायरस के कारण यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप रद्द म्यूनिख,28 मार्च (हि.स.)।कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 18 मई से चेक गणराज्य के प्लज़ेन में शुरू होने वाली थी। इस प्रतियोगिता के अलावा यूरोपीय शॉटगन चैम्पियनशिप जो कि 6 मई से फ्रांस में शुरू होने वाली थी को भी स्थगित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने ट्वीट किया, "टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट यूरोपियन राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है,इसके अलावा यूरोपीय शॉटगन चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। कोरोनोवायरस महामारी ने दुनिया भर में खेलों पर भारी प्रभाव डाला है और विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है।" बता दें कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को स्थगित करने के निर्णय की पुष्टि आईओसी द्वारा 24 मार्च को की गई थी। मेजबान देश जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ओलंपिक को स्थगित करने की घोषणा की थी। इससे पहले नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कुल 5,66,269 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस से स्पेन में 769 लोगों की जान जा चुकी है। स्पेन में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। वहीं कोरोना वायरस का केंद्र बने इटली में हर गुजरते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस महामारी ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो इटली ही है। यूरोप के इस देश में अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं। शुक्रवार को यहां पर करीब 1000 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in