real-thrilling-moment-for-me-barty
real-thrilling-moment-for-me-barty

मेरे लिए असल रोमांच का क्षण : बार्टी

लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दुनिया की नम्बर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी विंबलडन के फाइनल में पहुंच गई हैं। बार्टी ने इस सफलता को असल रोमांच का क्षण करार दिया है। जर्मनी की एंगलिक केरबर को हराकर पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचीं बार्टी ने कहा कि वह नहीं जानती थीं कि उन्हें कभी इस तरह का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा या नहीं। फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिन प्लीस्कोवा से भिड़ने को तैयार बार्टी ने कहा, यह शानदार अनुभव है। यह रिलीफ का समय है और साथ ही साथ रोमांच का भी समय है। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। विंबलडन का फाइनल खेलने का मौका मिला सचमुच अद्वीतीय अनुभव है। बार्टी पांच साल के अंतराल के बाद विंबलडन के फाइनल पहुंचने वाली वर्ल्ड नम्बर-1 हैं। 2019 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन बार्टी ने कहा कि वह जानती थीं कि 2018 की विंबलडन चैम्पियन केरबर को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। बार्टी ने कहा, केरबर शानदार खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हर हाल में अपना बेस्ट देना होता है। मेरे लिए दिन अच्छा रहा और हर चीज मेरे पक्ष में रही। विंबलडन का महिला एकल फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in